[the_ad id="217"]

केसीजी के किसानों को मिलेगी 70 करोड़ धान बोनस राशि प्रति क्विंटल 300 रूपये के हिसाब से मिलेगी बोनस राशि

केसीजी के किसानों को मिलेगी 70 करोड़ धान बोनस राशि प्रति क्विंटल 300 रूपये के हिसाब से मिलेगी बोनस राशि

खैरागढ़:-  कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को जिले के किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस हेतु प्रमाण पत्र वितरण किया जायेगा। जिले के किसानों को 70 करोड़ 1 लाख 21 हजार रूपये के बोनस का भुगतान किया जायेगा। 

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से ली गयी बैठक में कलेक्टरों से सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नई राज्य सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे पूरी गंभीरता से लें । उन्होंने कहा कि हर ब्लाक में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को बोनस प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी कर ली, जाये। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम को वर्चुअल सम्बोधित संभावित है। इस दिन सहकारी केन्द्रीय बैंक खुले रखने के निर्देश दिये गये। ताकि किसान बोनस राशि का बैंक से उसी दिन आहरण करना चाहे तो कर सकते है। मुख्य सचिव श्री जैन ने 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाने के भी निर्देश दिये। इस दिन स्वच्छता अभियान साफ-सफाई के निर्देश दिये।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सुशासन दिवस हेतु मंच, बैनर, आमंत्रण पत्र, सहित सभी व्यवस्था समय रहते पूरा करने के निर्देश दिये। उक्त कार्यक्रम में किसानों को बोनस राशि का प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ वर्ष 2014-15 के 26857किसानों को 39 करोड़ 85 लाख 57 हजार रूपये और खरीफ वर्ष 2015-16 के 22533 किसान बोनस से लाभान्वित होंगे। इन्हें 30 करोड़ 15 लाख 64 हजार रूपये का भुगतान होगा। किसानों को बोनस राशि 300 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी।उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन और सभी सहकारी समितियों में लाईव कार्यक्रम की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व से निर्मित अटल चैक की साफ-सफाई भी कर ली जाये। 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की नियमानुसार पोर्टल में एंट्री करने को कहा। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक पंजीयक रघुराज सिंह, डीएमओ चन्द्रपाल दीवान, नोडल सीसीबी आलोक शर्मा, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, एपीओ प्रकाश तारम, नीलिमा ठक्कर नान जिला प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET