[the_ad id="217"]

चलित थाना में थाना प्रभारी उपस्थित रहकर ग्राम कटंगी खुर्द में ग्रामिणों से मिलकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त शिकायत का निराकण किया

चलित थाना में थाना प्रभारी उपस्थित रहकर ग्राम कटंगी खुर्द में ग्रामिणों से मिलकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त शिकायत का निराकण किया 

खैरागढ़ :-  पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ लालचंद मोहले के निर्देशन मे एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे दिनांक 20.12.2023 को थाना खैरागढ़ द्वारा ग्राम कटंगी खुर्द में चलित थाना लगाकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त जातिवाद की गंभीर शिकायत का निराकरण किया गया। उक्त शिकायत में थाना प्रभारी राजेश देवदास चलित थाना के दौरान ग्राम कटंगी खुर्द उपस्थित होकर ग्रामिणो से चर्चा किया और समस्याओ को सूना जिसमें प्रार्थी को ग्रामिण के साथ नाई के द्वारा दाढ़ी बनाने में बध्य किया गया था। प्रार्थी इस बध्य से अपने आप को अपमानीत व छुत की भावन महसूस कर रहे थे। जिसकी शिकायत थाना खैरागढ़ में किया गया था। थाना प्रभारी अपने स्टाॅफ आर0 1255 शिवलाल वर्मा, 1422 प्रदीप धनकर आर0 821 लक्ष्मण साहू के साथ उपस्थित होकर ग्रामिणों मिलजुल कर रहने व शांतिपूर्ण खुसहाल जीवन व्यतित करने का हिदायत देते हुए इस तरह की हरकतो से भविष्य में दुषपरिणाम का अवगत करते हुए ग्रामिणों समझाया गया और साथ ही ऑन लाॅन ठगी से बचने की जानकारी देते हुए सायबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराध एवं अभिव्यक्ति एप एवं सुविधा एप की जानकारी दिया गया। जिससे गांव वालो ने था प्रभारी को धन्यवाद करते हुए भविष्य में सभी मिलजुल कर रहने एवं आसपास के गांव में भी इसकी जानकारी की बात कही गयी है। और सभी ग्रामिण उत्साहित दिखे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET