[the_ad id="217"]

आमजनों की सेवा सर्वोपरि – पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा 

‌ आमजनों की सेवा सर्वोपरि – पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा

 

खैरागढ़-  जिले के पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा (I.P.S.) द्वारा लगातार जिले के यातायात व्यवस्था को लेकर गंभीर एवं एक्शन मूड में नजर आई है, एक तरफ जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते कार्यवाही किया है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश थाना खैरागढ़ पुलिस ने आज दिनांक 19.12.2023 को मनीष ट्रांसपोर्ट बस क्रमांक सीजी 08 एएल 3782 के चालक द्वारा मनमानी करते हुए अपनी मनमर्जी के मुताबिक अनाधिकृत जगह पर बस खड़ी कर यात्रियों को भरने एवं उतारने का काम कर रहा था। जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम जैसी और सुविधाएं स्थिति उत्पन्न हो जाती रही है। जिससे आम लोगों में समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जिले की पुलिस कप्तान अंकित शर्मा ने स्वयं पहुंचकर मौके का जायजा लिया बस क्रमांक सीजी 08 एएल 3782 के मनीष श्रीवास्तव पिता प्रेम नाथ श्रीवास्तव उम्र 53 साल निवासी ममता नगर राजनांदगांव जिला राजनांदगांव द्वारा मनमानी करते शहर के बस स्टेंड की तरह अनाधिकृत स्थान पर भी बस को मनमानी तरीके से रोककर यात्रियों को बस में भरने एवं उतारने का काम कर रहा था जिससे सड़कों पर बेमतलब ट्रैफिक स्थिति निर्मित करना पाया जाना पाए जाने से पुलिस अधीक्षक महोदय ने सख्त निर्देश पर उपरोक्त बस चालक के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम 183(1)(क) के तहत कार्यवाही करते ₹2000 का चालान किया गया| पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त हिदायत दिया गया की बस संचालकों के मनमानी एवं सड़कों पर बेमतलब का ट्रैफिक हो जाती है जो आम जनों एवं स्कूली बच्चों के लिए खासी परेशानी होती है जो उग कतई बर्दाश्त नहीं होगा| लगातार जिले में यातायात की नियमों का उल्लंघन करने वालों पर किया जा रहा है तथा आगे भी जारी रहेगा|

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET