गुरु घासीदास जयंती पर जिले में होगा पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने प्रतिभागी 21 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन
खैरागढ़:- गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव योजना के अंतर्गत, जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसंबर को दोपहर 01.00 बजे सांस्कृतिक भवन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में किया जाएगा। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त टंकेश्वर साहू ने बताया की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदकों को 21 दिसंबर 2023 तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अपना आवेदन जमा करना होगा। प्रतियोगिता में केवल जिले के नर्तक दल ही भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया की पंथी नृत्य एक आध्यात्मिक और धार्मिक नृत्य है, जो सतनाम पंथ के अनुयायियों द्वारा गुरु घासीदास जी की जयंती पर मनाया जाता है। इस नृत्य में नर्तक गुरु घासीदास जी के चरित्र, उनके शिक्षाओं और आध्यात्मिक संदेशों को गाते और नाचते हैं। प्रतियोगिता में प्रत्येक पंथी नृत्य दल को 10 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें वे अपना प्रदर्शन कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव योजना के अधिकारियों द्वारा गठित किया जाएगा। इस मंडल के द्वारा लिए गए निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होंगे।