[the_ad id="217"]

विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों ने खैरागढ़ जिला के भाजपा कार्यालय में की जमकर आतिशबाजी कर मनाया जशन 

विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने पर समर्थकों ने खैरागढ़ जिला के भाजपा कार्यालय में की जमकर आतिशबाजी कर मनाया जशन 

खैरागढ़ – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद नाम घोषणा होने के साथ ही केसीजी जिले के भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी कर शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का स्वागत किया ज्ञात हो कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों ने भाजपा विधायकों से रायशुमारी कर मुख्यमंत्री हेतु सरगुजा संभाग से आनेवाले आदिवासी विधायक विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा की। इसके साथ ही प्रदेश भर के कार्यकर्ताओ ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए जश्न मनाये केसीजी जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर नारे लगाए व एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई विक्रांत सिंह ने कहा की यह पहला अवसर है जब प्रदेश को एक आदिवासी मुख्यमंत्री मिलेगा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबका साथ सबका विकास मंत्र को चरितार्थ करती है। छतीसगढ़ को जनता को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिली है कभी माफिया अपराधी और भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके छत्तीसगढ़ को अब एक सरल और सौम्य व्यक्तित्व के रूप में जाने वाले आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के नेतृत्व में फिर से सजने और सवारने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष टीके चंदेल, महामंत्री रामाधार रजक, प्रेमनारायण चंद्राकर, अरविंद शर्मा, विनय देवांगन, महावीर जैन, प्रकाश सिंह, कृष्णा वर्मा, आशीष सिंह, नंद चंद्राकर, कमलेश कोठले, कोमल वर्मा, नरेश साहू, मदन देवांगन, पन्ना देवांगन, केशव जंघेल, दिनेश वर्मा, सौर्यदित्य सिंह, ज्ञानदास बंजारे, अयूब ललित चोपड़ा, विक्रांत चंद्राकर, सोलंकी, रूपेंद्र रजक, उमेश वर्मा, भुनेश्वर वर्मा, नरेंद सेन, अंकित अग्रवाल, निखिल कोसरे, संदीप दास वैष्णव, पीताम्बर वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी, गिरजा चंद्राकर, मोनिका रजक, प्रीति यादव, देवीन कोठले, कांता यादव, सन्नी यदु, यतीश साहू सहित पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET