[the_ad id="217"]

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का परिवहन करते हुऐ आरोपी मोहगांव पुलिस की गिरफ्त में आया

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का परिवहन करते हुऐ आरोपी मोहगांव पुलिस की गिरफ्त में आया 

खैरागढ़ :- पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में थाना मोहगांव से टीम तैयार कर नशे के अवैध कार्य करने वालो पर नजर रखी जा रही थी इसी दौरान दिनांक 08.12.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक ब्यक्ति एक ग्रे कलर के होंडा साईन मोटर सायकल क्रमांक CG-07-CJ-5997 में एक भूरे रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर गंडई से साल्हेवारा की ओर बिकी हेतु परिवहन कर रहा है। उक्त मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबीर के बताये सूचना के आधार पर तत्काल टीम तैयार कर थाना मोहगांव के सामने मेन रोड मे पहुचकर नाका बंदीकर रेड कार्यवाही किया जो एक ग्रे कलर के होण्डा साईन मो०सा क्रमांक सीजी 07 सीजे 5997 मे एक व्यक्ति कंधे मे भुरे रंग का लाईनिंग पिट्ठू बैग रखे नीला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम पुष्पेन्द्र सिंह पिता मृत्युंजय सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन खैरागढ वार्ड नं 02 थाना खैरागढ़ का रहने वाला बताया जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे के बैग से 04 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 60000 रुपये बरामद कर जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कमांक सी०जी० 07 सी0जे0 5997 कीमती 40000/ रू एवं 01 नग मोबाईल फोन कीमती 5000/रू जुमला कीमती मशरूका 105000₹ को जप्त किया गया है। आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह पिता मृत्युंजय सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन खैरागढ वार्ड नं 02 थाना खैरागढ जिला के०सी०जी० का उक्त कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस का घटित करना पाए जाने से दिनांक 08/12/2023 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, प्र. आर. रंजित तिर्की, आर भीखम ओगरे, आर लोकेश ठाकुर, आर जैनलाल ध्रुव, सायबर सेल प्रभारी सउनि. टैलेश सिंह, त्रिभुवन यदू, सत्यनारायण साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET