खैरागढ़ कालेज समाजशास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान
खैरागढ़:- रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ समाजशास्त्र विभाग में अतिथि व्याख्यान प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मार्गदर्शन में मुख्य वक्ता डॉ. ए के मंडावी , छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव की उपस्थिति में आयोजित रहा। कार्यक्रम संचालन करते हुए शिक्षक विजेन्द्र वर्मा ने डॉ. मंडावी सर का परिचय देते हुए समाजशास्त्र विषय के महत्व को बताया। मुख्य वक्ता डॉ. ए के मंडावी दिग्विजय कालेज राजनांदगांव ने समाजशास्त्र विषय शोध प्रविधि में अवलोकन , साक्षात्कार , निर्देशिका, प्रश्नावली आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही गहन अध्ययन, नोट्स बनाने पर जोर दिया। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने समाजशास्त्र विषय में सामाजिक संरचना एवं सामाजिक परिवर्तन को रेखांकित किया । प्रतियोगी परीक्षा , पीएससी परीक्षाओं में समाजशास्त्र से संबंधित प्रश्नों को पूछे जाने से अवगत कराते लाईब्रेरी में उपयोगी पुस्तकों की जानकारी दी। डॉ. परमेश्वरी टांडिया अतिथि शिक्षिका ने समाजशास्त्रीय चिंतकों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । शिक्षक धरमपाल वर्मा ने समाजशास्त्र में प्रायोगिक विषय के एकल अध्ययन के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ , स्नातक, स्नातकोत्तर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । अतिथि व्याख्यान के महत्व को बताते हुए छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने आभार व्यक्त किया।