आईपीएल की तर्ज पर फतेह मैदान में होगी रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा, 9 टीमें खेलेंगे
खैरागढ़. शहर के फतेह मैदान में इस माह आईपीएल की तर्ज पर खैरागढ़ सुपर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा । हर साल होने वाले रात्रिकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता में इस बार व्यापक बदलाव करते चुनिंदा 9 टीमों की फ्रेंजाइजी देकर प्रतियोगिता का आयोजन आईपीएल की तरह किया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। मैदान को तैयार किया जा रहा है। ग्राउंड में हरियाली नजर आ रही है।
9 टीमों के मालिकों द्वारा टीमों का संचालन किया जाएगा। प्रतियोगिता में लगभग 120 क्रि केट खिलाड़ियों को फ्रेंजाइजी टीमों द्वारा सलेक्ट कर अपनी टीम तैयार की जाएगी । इसमें विशेषज्ञ बल्लेबाज, गेंदबाज, आलराऊंडर, फील्डर, मीडिल आर्डर खिलाड़ी के आधार पर खिलाड़ियों का चयन फ्रेंजाइजी टीमों के ऑनर्स लॉटरी से चिट निकालकर अपनी टीमों में शामिल करेंगे। आईपीएल की तर्ज पर सभी टीमें एक दूसरे से लीग आधार पर एक एक मैच खेलेंगी। दस दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 39 मैच आयोजित होने हैं।
खिलाड़ी इसके लिए अपना पंजीयन आवेदन भर कर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। सभी मैच पाईंट टेबल और लीग आधार पर खेले जाने हैं। प्रतियोगिता में ऑनलाइन स्कोरिंग होगी। लीग मैचों में पहले चार स्थान पर रहने वाली टीमों को पाइंट और रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। सेमीफाइनल विजेता टीमों के बीच प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 50 हजार और दूसरा 25 हजार निर्धारित है। फ्लट लाइट में होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच, प्लेयर आफ द सीरिज , बेस्ट बालर, बेस्ट बैटसमैन,बेस्ट फील्डर सहित आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन शहर भर के खेलप्रेमियों द्वारा मिल कर किया जा रहा है। प्रतियोगिता और आयोजन का खर्च भी आयोजन समिति द्वारा वहन किया जाएगा।
शहर के खिलाड़ियों को पहली प्राथमिकता
आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजीटीमों में शहर के खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी । इसके लिए युवा सहित सक्रिया खिलाड़ियों से आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। इन खिलाड़ियों को वरिष्ठता और खेल के आधार पर टीमों में बांटा जाएगा। शहर से संख्या घटने पर आसपास के ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी जो शहर में कामधाम करते हैं, उन्हे मौका दिया जाएगा।