छत्तीसगढ़ में मौसम का मिज़ाज को देखते हुऐ उपार्जन केंद्रों में धान सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था रखने का कलेक्टर ने दिया निर्देश
खैरागढ़:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गोपाल वर्मा ने जिले में बेमौसम बारिश की संभावना को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों से खरीदे गए धान को सुरक्षित करने निर्देश जारी किया।मंगलवार को छत्तीसगढ़ सहित जिले में बेमौसम बारिश हुई। इससे उपार्जन केन्द्रों में खरीदे गए धान को सुरक्षित करना प्रशासन और खाद्य विभाग की अहम जिम्मेदारी थ। कलेक्टर के निर्देशन में विभाग द्वारा इसका बेहतर निर्वहन किया गया।
कलेक्ट गोपाल वर्मा ने जिलेबमे बेमौसम बरसात की संभावना को देखते हुए सोमवार रात्रि से ही खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी सहित खाद्य निरीक्षको को निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उपार्जन केंद्रों में धान की सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था करें। आगे कहा कि धान के सुरक्षित रख रखाव की व्यवस्था समितियों, उपार्जन केन्द्रो में की जाए एवं उपार्जन केंद्र मे धान केप कवर, तिरपाल से कवर करे, ड्रेनेज सही लगा हो, फड मे पानी जमाव न हो।
कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल दीवान सहित पूरी टीम ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर बारिश से धान को सुरक्षित कराया। जानकारी देते हुए बताया कि समिति प्रबंधकों को निर्देशित कर धान खरीदी केंद्रों में धान के रखरखाव और बेहतर सुरक्षा के इंतजाम कराया गया। बता दे कि प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी चल रही है। जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मगलवार को सह. सेवा समिति अमालीपारा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। टीम के द्वारा सभी 40 स्टेको के धान को ढक कर सुरक्षित रखवाया गया। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनो में प्रदेश में बारिश होने की संभावना बताई गई थी जिस पर जिला कलेक्टर ने सभी समितियों को उचित रख रखाव के निर्देश दिए थे।