कल से चोड़राधाम में दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन
खैरागढ़ :- नर्मदा के पास स्थित डोंगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को चोड़राधाम सेवा समिति की बैठक हुई। इसमें दो दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है । डोंगेश्वर महादेव चोड़राधाम में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 26 व 27 नवंबर को दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा । मेले में दूर-दूर से भक्तों की भीड़ उमड़ती है जिसे ध्यम में रखते हुए तैयारी की जाएगी । यहां चट्टानों के बीच से गुप्त गंगा की जलधारा गौमुख से होती हुई शिवलिंग पर निरंतर प्रवाहित होती रहती है जो मंदिर के सामने बने कुण्ड में इकट्ठा हो क्रमशः दूसरे एवं तीसरे कुण्ड में होते हुए नदी के रूप में परिवर्तित हो आगे बढ़ जाती है। चोड़राधाम सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यहां चट्टानों के बीच कई गुफाएं भी हैं। वर्ष भर निरंतर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है।