राजू अग्रवाल खैरागढ़
विधानसभा क्रमांक 73 विधानसभा खैरागढ़ 7 नवंबर 2023 इसका वोटिंग हुआ जिसका परिणाम 3 दिसंबर को आना है इस विधानसभा के फ्लैशबैक में यदि जाते हैं दो बार कोमल जाँधेल भारतीय जनता पार्टी से एक बार मानिक लाल गुप्ता गैर कांग्रेसी विधायक खैरागढ़ विधानसभा में रहे हैं.
शेष जितने भी चुनाव हुए उसमें कांग्रेस का वर्चस्व रहा है l
इस बार जो चुनाव हुआ 2018 के बाद कांग्रेस का सरकार प्रदेश में रहा है 2022 में उपचुनाव हुआ उसने कांग्रेस से यशोदा वर्मा चुनाव जीत कर आये l
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी का घोषणा 17 अगस्त 2023 को कर दिया था विक्रांत सिंह को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में अपने प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिला था इस बात को देखकर जनता नेता और मीडिया वालों को लग रहा है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार और मुलाकात करने के लिए पर्याप्त समय मिला था इस समय का उपयोग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने अपने चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं से मिलना भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार एवं आगे भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनता है उनका नीति का लाभ जनता को किस प्रकार प्राप्त होगा प्रचार किया जाना था l
नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यशोदा वर्मा ग्रामीण क्षेत्र के जनपद सदस्य जिला सदस्य के प्रतिनिधि के रूप में चयन हुआ था ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन के पद पर यशोदा वर्मा रह चुकी है l 2022 के उपचुनाव में यशोदा वर्मा नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी रही 20000 वोटो से चुनाव जीतकर के विधायक बनी
यशोदा वर्मा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पसंद की प्रत्याशी थी
उपचुनाव में चुनाव जीत गई थी
विधानसभा चुनाव 2023 शुरू में यशोदा वर्मा के टिकट प्राप्त करने तक कांग्रेस पार्टी के ही एक तबके ने लोधी को टिकट न दिया जाए इसका एक मुहीम चलाया था, यह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया यशोदा वर्मा लोधी समाज को ही टिकट दिया लोधी को टिकट न दिया जाए यह मुहिम से यशोदा वर्मा को फायदा हुआ लोधी समाज सभी एकजुट होकर के लोधी को ही टिकट दिया जाए यह बोलकर के लोधी समाज एकजुट होकर के यशोदा वर्मा को टिकट में और वोट भी यशोदा वर्मा के लिए किया l
विधानसभा शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में ऋण माफी धान ₹3200 प्रति कुंतल के दर से खरीदने का घोषणा कर दिया इससे यशोदा वर्मा को जन समर्थन और वोटो का प्रतिशत बढ़ गया l
बाजार में भी जो सट्टा खेलने के आदी हैं उन लोग भी कांग्रेस के पक्ष में ही सट्टा लगा रहे हैं l
दूसरी ओर विक्रांत सिंह जीत रहे हैं ऐसा जी अटकन लोग लग रहे हैं l विधानसभा खैरागढ़ के एक तब का ऐसा भी है जो संशय की स्थिति में है l
विधानसभा खैरागढ़ से कमल निशान भारतीय जनता पार्टी से विक्रांत सिंह को टिकट दिया गया
इस समय से यह मानकर चल रहे थे विक्रांत सिंह भारी बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं l
प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल अपने पिछले कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल इसका जादू 5 साल तक चलते रहा l
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस शासन काल शराब घोटाला, कोयला घोटाला इसको जनता के पास पहुंचने का भर्षक प्रयास किया l
यह 20 सीट के चुनाव तक की स्थिति रहा l भारतीय जनता पार्टी ने 70 सीट के चुनाव के पहले प्रदेश के महिलाओं को ₹1200 महीना देने का घोषणा किया वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के प्रदेश महिला को ₹1500 का भत्ता देने का घोषणा कर दिया l
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनने का दावा किया जा रहा है
वहीं भूपेश बघेल के द्वारा 75 सीट का दावा किया जा रहा है
पार्टी विरोधी कामों के संबंध में
खैरागढ़ विधानसभा में भी खूब सारे लोग आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं खैरागढ़ विधानसभा में भी शिकायत ऊपर संगठन में किया गया है पार्टी विरोधी काम किया गया है सूत्र से पता चला है कांग्रेस पार्टी में प्रदेश संगठन को शिकायत पहुंच गया है l
भारतीय जनता पार्टी में भी पार्टी विरोधी गतिविधि कुछ लोगों का रहा दोनों पार्टी में नाखुश लोगों ने पार्टी विरोधी काम किया खैरागढ़ नगर में तो एक विशेष मोहल्ला के विशेष वर्ग नें वोटिंग ही नहीं किया
इस वर्ग के लोग सत्ता के साथ चलने वाले लोग हैं l
जीत हार पर भी सट्टा लग रहा है अटकन ही अटकन है संशय का स्थिति है मतदाताओं को तो उत्सुकता होता है कि हमने जिसे वोट दिया है वह जीत रहा है कि नहीं पार्टी से जुड़े हुए लोग खैरागढ़ विधानसभा और प्रदेश सरकार बनाने के बातें कह रहे हैं दोनों दल के लोग 3 दिसंबर गणना होने पर ही परिणाम आएगा किस सर पर ताज होगा यह 3 दिसंबर 2023 12:00 तक स्पष्ट हो जाएगा l