जनता जानती है कि भरोसे की सरकार किसकी है और जुमाले की सरकार किसकी बताने की जरुरत नहीं :- कपिनाथ
खैरागढ़ :- विधायक प्रत्याशी की दौड़ में रहे कपीनाथ महोबिया ने कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा के पक्ष में प्रचार करने अपने गृह गांव शाखा और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जन संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने अपील किया। आम जनता से संपर्क करते हुए कांग्रेस नेता कपिनाथ ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली समूह कांग्रेस सरकार जहां किसानों आम जनता, कर्ज महिला वर्ग युवा वर्ग, के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ तक उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का कार्य कर रही है और 2018 में बनने के बाद कांग्रेस ने गंगाजल को हाथ में लेकर के जो लिए किसानों के लिए कर्ज माफ की कसम खाई थी उसे 10 दिन नहीं बल्कि 2 घंटे के अंदर पूरा कर किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाकर छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना राजधर्म निभाया था।
किसानों के धान धरातल का वाजिब मूल्य देने के लिए भी काम सरकार ने की इसी प्रकार महिला के 12 करोड़ से अधिक की राशि का माफ कर उन महिला समूह को सशक्तिकरण के मार्ग पर अग्रसर किया। यहां महिलाओं को स्वरोजगार के रूप में अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके उत्पाद को विक्रय करने के सी मार्ट की स्थापना की इसी प्रकार विवाह की राशि 15000 से बढ़ाकर 25000 करने का काम कांग्रेस सरकार हाट बाजार क्लिनिक जैसे योजनाएं पर लागू कर धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ कर आम जनता के स्वास्थ्य की भी चिंता छत्तीसगढ़ सरकार ने की है। किसानों के माथे पर कर्ज रूपी चिंता की जो लकीरें रहती थी उन्हें समाप्त करने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने की है और फिर से किसानों को इस बोझ से उबरने के लिए संकल्पित मन से काम करने की मंशा कांग्रेस सरकार की है इसीलिए भरोसे की सरकार के रूप में काम कर रही है।