जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन
खैरागढ़ :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी कार्यालय एवं विभाग प्रमुखों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने और शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्वीप अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यालय खैरागढ़ के विभिन्न दुर्गा पंडालों में स्वीप प्रभारियों के द्वारा मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत रोज अलग अलग पंडालों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और सात नवंबर को होने वाले मतदान की तारीख के साथ अपने अपने मतदान केंद्रों में मतदान करने की अपील की जा रही।