आज शिव बारात कोहका भिलाई की भव्य प्रस्तुति के साथ विसर्जित होंगे खैरागढ़ के राजा
रिद्धि सिद्धि गणेश उत्सव समिति के द्वारा किया गया विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
खैरागढ़ … आज रिद्धि सिद्धि गणेश उत्सव समिति के द्वारा हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त कर भंडारे मे प्रसादी ग्रहण की। समिति के सदस्यों ने बताया कि गणेश जी कि कृपा से रिद्धि सिद्धि गणेश उत्सव समिति इस वर्ष बिना किसी विघ्न के 14 साल पूर्ण कर चुकी है।आज संध्याकालीन झांकी एवं राजनांदगान का सुप्रसिद्ध श्री धुमाल के साथ गणेश जी की मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा झांकी की प्रस्तुति शिव बारात के रूप में की जाएगी। झांकी शिव बारात भिलाई कोहका से बुलाई गई है। समिति के सदस्य ने बताया कि जिला बनने के बाद इस बार सभी झांकियां एक साथ निकलेंगे और कार्यक्रम बहुत भव्य रूप से किया जाएगा। झांकी नये बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर राजीव चौक, मस्जिद चौक, गोलबाजार, बख्शी मार्ग, इतवारी बाजार से दाऊचौरा मे जा कर समेत हो गई।