दिव्यांगजन कौशल विकास , पुनर्वास एवं सशक्तिकरण का खैरागढ़ में हुआ एक दिवसीय सेमीनार
खैरागढ़। खैरागढ़ संस्कृतिक भवन में दिव्यांगजन कौशल विकास , पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र राजनांदगांव द्वारा आयोजित समग्र शिक्षा के शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि कपीनाथ महोबिया शामिल हुए। कपीनाथ महोबिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।एवं मनस्थ होते हुए उक्त सेमीनार में उपस्थित शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोंधित किया । बच्चे के विकास में देरी की पहचान , परामर्श एवं पुनर्वास के विषय उनका सम्बोधन रहा। इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल एवं बड़ी संख्या में शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।