जन्तुविज्ञान विषय के महत्व को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी
खैरागढ़ रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ जन्तुविज्ञान विभाग 2023 — 24 का परिषद का गठन एवं वेलकम पार्टी का आयोजन प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे के मुख्य आतिथ्य, छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव की अध्यक्षता एवं विज्ञान प्रभारी भबीता मंडावी, मनीषा नायक, खेमपाल की उपस्थिति में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलन माल्यार्पण सरस्वती वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने परिषद गठन वेलकम पार्टी आयोजन पर बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों को शिक्षा के माध्यम से संघर्षरत होकर समाधान करना चाहिए। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने जन्तुविज्ञान विषय के महत्व को रेखांकित करते हुए बहुत ज्ञानवर्धक रोचक विषय कहा जिसमें मानव शरीर , जन्तुओं की संरचना, क्रियाविधि की जानकारी जुलाजी विषय पढ़ने से मिलती है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में पुस्तकें अध्ययन की बात कहते हुऐ एन लिस्ट में नाम पंजीकृत कराकर एक लाख पुस्तकों एवं पांच हजार जर्नल्स मोबाइल पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। प्रो. सुरेश आडवानी ने अपने लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने कहा। प्रो.भबीता मंडावी ने जन्तुविज्ञान विषय में रोजगार के अवसरों पर ध्यान आकृष्ट कराया।प्रो. मुकेश वाधवानी ने कम समय में अच्छा उत्तर लिखने अपना अनुभव साझा किये । जन्तुविज्ञान परिषद गठन में अध्यक्ष खुशबू जंघेल,उपा.भारती जंघेल, सचिव दीपेश वर्मा, प्रेमा कोसरे सहित प्रायोगिक , सांस्कृतिक कार्यकारिणी में नंदिका वर्मा, सुमित्रा वर्मा, आरती, लोकेश जंघेल, प्रिया रात्रे, दिव्या जंघेल, खेमकुमारी,काजल टेकाम,पायल देवांगन, नीलिमा वर्मा, शैलेन्द्र, महेश्वरी वर्मा पुष्पांजलि वर्मा का मनोनयन अतिथि शिक्षक खेमपाल धनकर ने किया। इस अवसर पर समस्त प्रोफेसर स्टाफ , जन्तुविज्ञान विभाग के शिक्षक खेमपाल कु. निशा दुबे , कु. अश्वनी वर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । वेलकम फ्रेशर पार्टी का संचालन नीलिमा वर्मा ने आभार प्रदर्शन तुकेश साहु ने किया। वेलकम पार्टी में मिस फ्रेशर नोकिता देवांगन , मिस्टर फ्रेशर शैलेन्द्र कुमार को छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बधाई शुभकामनाएं दी । सीनियर छात्रों ने जुनियर छात्रों को उपहार प्रदान किया।