⚫ अवैध रूप से शराब परिवहन करने वालो के विरूध्द डोंगरगढ पुलिस की सख्त कार्यवाही।
⚫ मामले में 44 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब व 14 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 10.440 बल्क लीटर को किया गया जप्त।
⚫ आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर भेजा गया जेल।
⚫ परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन जप्त । जप्त शराब व वाहन की कुल कीमत 36400/रू जप्त।
नाम आरोपी-
खेमचंद अग्रवाल पिता स्व शिव प्रसाद अग्रवाल उम्र 60 साल निवासी लालबहादुर नगर पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में डोंगरगढ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपराधिक तत्वो के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में अवैध शराब विक्रय पर डोगरगढ़ पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। दिनांक 15/09/2023 को डोगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति सफेद रंग के स्कूटी क्रमांक सी. जी. 08 आर 2198 में कटली शराब दुकान से डोंगरगढ के रास्ते ग्राम गाजमर्रा की ओर जा रहा है। सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राम अवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मुखबीर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना कर नाकाबंदी कर वाहनो को चेक करने के लिये निर्देशित किया गया। अवैध शराब परिवहन की सूचना पर थाना प्रभारी रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में ग्राम गाजमर्रा रोड के सामने चेक पोस्ट लगाकर आने जाने वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था।
इसी दौरान चेकिंग एक सफेद रंग का स्कूटी क्रमांक सी.जी. 08 आर 2198 को रोक कर चेक किया गया जिसमें 01 व्यक्ति मिले पूछताछ करने पर अपiना नाम खेमचंद अग्रवाल पिता स्व शिव प्रसाद अग्रवाल उम्र 60 साल निवासी लालबहादुर नगर पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया। स्कूटी वाहन में रखे प्लास्टिक बोरी व गाडी की डिग्गी को चेक करने पर 44 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब व 14 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्र 10.440 बल्क लीटर मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी के कब्जे से 44 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब व 14 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्र 10.440 बल्क लीटर, 01 नग स्कूटी वाहन को जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूध्द थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 567/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जंहा से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी- प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो, आर0 गजेन्द्र भारद्वाज, आर चंद्रकांत सोनी का रहा है।