कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की स्वागत में राजा सोलंकी सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ताओं को लेकर रायपुर पहुंचे
खैरागढ़ । कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के मौजूदगी में दीनदयाल ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित भारत जोड़ो सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि केंद्र में जबसे भाजपा की सरकार है महंगाई लगातार बढ़ रही है,देश का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने रेलवे,एयरपोर्ट जैसे तमाम संपत्ति को सरकार प्राइवेट में तब्दील कर रही है और देश मे नफ़रत फैलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। इसलिए हम भारत जोड़ो सम्मेलन कर रहे हैं। सम्मेलन में अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव राजा सोलंकी के नेतृत्व में खैरागढ़ छूईखदान गंडई जिले से सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए।
राजा सोलंकी ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में एक नई उर्जा संचार हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। राजा सोलंकी आज अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखेंगे। मीटिंग में सामने विधानसभा चुनाव की चर्चा की जाएगी। सोलंकी ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा से हाई कमान जिसे भी टिकट देगी हमारी टीम पूरी ताकत लगाकर उनके लिए काम करेंगे। खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। अबकी बार 75 पार। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल से सभी वर्ग खुश है। इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी 75 सीट से ऊपर लाकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी ।