वन विभाग ने ग्राम घिरघोली में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ लेकर ग्रामीणों को मतदान हेतु किया प्रेरित
खैरागढ़, 02 सितम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग, अनुभाग खैरागढ़ के द्वारा शपथ लेकर ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रेरित किया।खैरागढ़ के अनुविभागीय अधिकारी वन अमृतलाल खूंटे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिवस 02 सितम्बर को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम घिरघोली में ग्रामीणों से चर्चा कर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेकर शपथ लिया गया और लोगो को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान वन अनुभाग खैरागढ़ के सभी अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए।