ग्राम पंचायत बुंदेली और आसपास के ग्रामीण आवारा पशुओं से नहीं बचा पा रहे हैं अपनी फसल, किसान परेशान
जिला केसीजी आवारा पशुओं द्वारा खेती के नुकसान को लेकर किसान काफी चिंतित हैं। किसानों ने कहा भूपेश सरकार में आवारा पशुओं से काफी परेशान है। वही किसानों का कहना है कि ये आवारा पशु झुंड के झुंड बनाकर खेत में घुस आते है और बहुत नुकसान करते हैं। आवारा पशु खेतों में भारी नुकसान करते है और हमारी कोई भी अधिकारी सुनने वाला नहीं है। इन आवारा पशुओं से तंग आकर खेत के चारों ओर हजारों रुपये खर्च करके तार लगवा दिए हैं। उसके बाद भी ये आवारा मवेशी खेतों को उजाड़ देते हैं। जब सरकार आवारा पशुओं के लिए गौटन बनाया है तो गौटन या काजी हाउस में रखना चाहिए ग्राम बुंदेली आसपास के गांव में आवारा पशुओं की संख्या लगभग 200 तक है जिसके चलते किसान काफी चिंतित है। आवारा पशुओं की शिकायत लेकर बुंदेली ग्राम पंचायत के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास जहां आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने के लिए आवेदन सोपा गया। जिसमें अशोक पाल, राजेंद्र पाल ,महेंद्र पाल, भुवनेश्वर पाल रामकृष्ण , कन्हैया सेन ,मूरत , सातवां बंसी , आदि उपस्थित रहे।
बड़ा सवाल? आखिर आवारा में मवेशी जाए तो जाए कहां दिन सड़क पर रात किसानों के खेत को करते हैं नष्ट इस गांव से उसे गांव ग्रामीण भागते हैं कहीं व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। आवारा मवेशियों को जिसके चलते आसपास के सभी गांव के ग्रामीण परेशान है क्या ऐसे ही चलता रहेगा या प्रशासन कुछ व्यवस्था करेगा यह देखने वाला होगा।