कलेक्टर ने अतरिया बाजार के ग्रामीणों साथ बैठकर सुलझाई मवेशी समस्या
प्रशासन की सूझ-बूझ से हुआ हल, कलेक्टर ने कहा स्थाई समाधान जरूरी
सार्थक पहल व समस्या के समाधान हेतु ग्रामीणों ने कलेक्टर का तालियों से जताया आभार
खैरागढ़/अतरिया बाजार, 18 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने धुमन्तु मवेशी की समस्या से जूझ रहे अतरिया बाजार में पहुँचकर ग्रामीणों और गौपालकों की जनचौपाल लगाकर समस्या का समाधान किया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बिरुटोला और पद्मवतीपुर के जनपद सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासन की सूझ-बूझ से हुआ हल, कलेक्टर ने कहा स्थाई समाधान जरूरी
केसीजी कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने अतरिया बाजार के धुमन्तु मवेशी की समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शुक्रवार को सम्बन्धीत ग्राम पहुँचे। अतरिया बाजार में ग्रामीणों और गौपालकों के बीच बैठकर समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों के साथ वनांचल क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों ने चर्चा को सार्थक बनाने में सहयोग किया। इस प्रकार प्रशासन की सूझ-बूझ से समस्या का हल निकल आया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को सुझाव देते हुए कहा कि सड़क पर घूमने वाले मवेशी की समस्या स्थाई समाधान जरूरी है। इसके लिए आगामी वर्षों में गाँव के गौठान में पैरादन से चारा और देखरेख हेतु चरवाहा रखने की पहल करें। इसमे प्रशासन पुरा सहयोग करेगा और समस्या का स्थायी समाधान मिलेगा।
सार्थक पहल व समस्या के समाधान पर ग्रामीणों ने कलेक्टर का तालियों से जताया आभार
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा से मवेशी समस्या पर चर्चा के दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि बिरुटोला विंकेश ध्रुवे और पद्मवतीपुर के जनपद सदस्य लाकेश्वर चंदेल सक्रिय रूप से उपस्थित हुए। अतरिया बाजार के ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण तरीके से समस्या के समाधान में प्रशासन का सहयोग किया। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने सभी के साथ दरी में बैठकर बहुत गंभीरता से समस्या के संभावित विकल्प सुझाये और अंत मे समाधान निकल आया। इस प्रकार सार्थक पहल व समस्या के समाधान हेतु ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा का तालियों की गड़गड़ाहट से आभार जताया। इस दौरान खैरागढ़ तहसीलदार प्रीति लारोकर, डॉ. मक़सूद, स्टेनो संजय देवांगन, पटवारी लोकेश ध्रुवे, स्थानीय दिनेश साहू, सुरेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।