खैरागढ़ में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन
रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में 14 अगस्त 2023 सोमवार को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा, अध्यक्षता शैलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैरागढ़ एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, विशिष्ठ अतिथि अब्दुल रज्जाक खान उपाध्याक्ष न.पा.प. खैरागढ़, प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे, पलाश सिंह, सुबोधकांत पांडे, अरूण भारद्वाज, डॉ. किरण झा, आरती यादव, अनुराग तुरे , समीर कुरैशी, रविन्द्र सिंह, जे.के वैष्णव, नदीम मेमन एवं हरजीत सिंह उपस्थित रहें। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा ने बहुप्रतिक्षित मांग अनुसार छ.ग. शासन के बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सत्र 2023-24 से शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में अध्यापन प्रारंभ की विधिवत उद्घाटन करते हुए बधाई, शुभकामनाएं दी एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मूलभूत संसाधन संबंधी कठिनाईयों को दूर करने शासन स्तर पर पहल करने की बात कहीं। अध्यक्षीय उद्बोधन में शैलेन्द्र वर्मा ने शासकीय कन्या महाविद्यालय खुलने से छात्राओं के उच्च शिक्षित होने एवं रोजगार के नवीन अवसरों पर ध्यान आकृष्ठ कराया। जनभागीदारी के माध्यम से समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। अनुराग तुरे पत्रकार ने इसी कॉलेज में अपने छात्र जीवन में अध्ययनरत समय के बातों को साझा करते हुए नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय छात्राओं की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निश्चित ही अच्छी पहल बताया। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय संचालन हेतु विभिन्न मांगों से विधायक एवं अतिथियों को अवगत कराते हुए पूर्ण कराने हेतु शासन स्तर पर पहल की बात कही। कार्यक्रम संचालन करते हुए छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने वर्तमान सत्र में प्रावीण्य सूची के अनुसार दोनो महाविद्यालयों में छात्राओं की अधिकतम संख्या में प्रवेश की जानकारी दी। इस अवसर पर सहा.प्रा. सुरेश आडवानी, आर.एल. देवांगन, यशपाल जंघेल, सतीश महाला, मनीषा नायक, सृष्टि वर्मा, डॉ. सीमा पंजवानी, मोनिका जत्ती, डॉ. उमेन्द चंदेल, डॉ. परमेश्वरी कुंभज, अंजली पटेल सहित शिक्षकगण, नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय के सुरेश धनगर मुख्य लिपिक, कर्मचारी एवं बडी संख्या छात्र / छात्राएं उपस्थित रहें। शासकीय कन्या महाविद्यालय उद्घाटन में विधायक एवं समस्त अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति हेतु छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने आभार व्यक्त किया।