हरजीत बने के सी जी के प्रथम अल्प संख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष
खैरागढ़…..छत्तीसगढ़ प्रदेश में दो महीने बाद चुनाव है। इससे पहले राजनीतिक दलों ने संगठनों को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। कांग्रेस में चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश अध्यक्ष आमीन मेमन ने अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत करने के लिए जिला खैरागढ़, छुईखादन,गड़ई के अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष पद पर हरजीत सिंहको सौंपा गया है।
जिला कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्यों की सहमति पर हरजीत सिंह को इस नियुक्ति पर कांग्रेसियों ने खुशियां जाहिर की हैं।
अल्पसंख्यक विभाग कि कार्यकरणी मे
15 उपाध्यक्ष,40 महासचिव,78 सचिव, एवं 25 जिला अध्यक्षों कि न्युक्ति कि गईं है अभी बस्तर संभाग एवं दुर्ग,भिलाई, बेमेतरा, मोहला मानपुर, रायपुर, जिले के अध्यक्षों कि न्युक्तिया बाकि है जिसे जल्द कर दी जाएगी
प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन जी ने सूची जारी करते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई प्रेषित की और मिशन 2023-24 में अब कि बार 75 पार
का लक्ष लेकर काम करने कि अपील की है ।