[the_ad id="217"]

खैरागढ़ :-प्रभारी शिक्षा अधिकारी की बिदाई की प्रतिक्षा किसके कृपा पात्र से अब तक है?

प्रभारी शिक्षा अधिकारी की बिदाई की प्रतिक्षा किसके कृपा पात्र से अब तक है?

 

खैरागढ़: वर्तमान प्रभारी शिक्षा अधिकारी कब तक पद पर बने रहेगे मूल पद व्याख्याता से छुईखदान विकास खण्ड में प्रभारी शिक्षा अधिकारी जिसे पात्रता के विपरीत शिक्षा अधिकारी बनाये गये है जिसके भी कृपा पात्र से शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हुए उनकी शिक्षा अधिकारी के पद से विदाई का शिक्षकगण बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

माननीय उच्च न्यालय बिलासपुर के द्वारा पारित निर्णय से इस शिक्षा अधिकारी का मूळ पद व्याख्याता के पद पर पुनः वापस होगे, इस पर किसी प्रकार का शंसय नहीं। वर्तमान प्रभारी शिक्षा अधिकारी को वर्तमान शिक्षा अधिकारी के पद पर कब हटाये जायेगा,

 

 

इस पर विशेष कर्तव्य अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ से उनके मोबाइल से वर्सन लिया गया तो उन्होने अवगत कराया गया कि इस पर छुईखदान में पदस्थ सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्संबंध में माननीय न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की गई है जिस पर न्यायलय के पारित निर्णय की प्रतीक्षा है। उल्लेखनीय है कि छुईखदान में आज पर्यन्त जितने भी पूर्णकालिक अथवा प्रभारी शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति हुई हैं उनके पदीय दायीत्व के निर्वहन में हमेशा पारदर्शी नियमो पालन किया गया।

 

किन्तु वर्तमान समय में मूल पद व्याख्याता को खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाये जाने के अल्प समय में इनके विरुद्ध गंभीर शिकायत, निरन्तर हो रही है, इतनी शिकायत पूर्व के किसी भी शिक्षा अधिकारी की नहीं हुई है। अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए अपने चहेते को वनांचल क्षेत्र से पिताम्बर सिह राजपूत को मैदानी क्षेत्र का शैक्षिक समन्वयक बनाया गया,

 

निरन्तर शाळा में अनुपस्थित रहकर जमीन दलाली में सक्रिय रहकर कार्य करने वाले शिक्षक के विरुद्ध जांच में शिकायत प्रमाणित होने के बाद भी उनके अनुपस्थित अवधि का वेतन निकाला जाना, एवं सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी नहीं देना जिससे इनके द्वारा किये गये भ्रष्ट्राचार उजागर न हो जानकारी नहीं देना इससे बचते रहे है।

 

वर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद से हटाये जाने के बाद भी इनके द्वारा किये गये 2017 अनियमितता की जांच कराये जाने हर संभव प्रयास किया जावेगा.

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET