मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गढ़ रहा नीत नए आयाम: कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन
खैरागढ़ : कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन ने कहा छतीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति को देश ही नहीं विदेशों में अपनी पहचान दिलाकर छत्तीसगढ़ वासियों का सर गर्व से उठाने में लगे छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा प्रदेश का हर नागरिक कर रहा है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग को ध्यान रखते हुए नई नई योजनाएं लाकर लोगो के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में भरसक प्रयास किया है और सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेकर छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल है.
छतीशगड़िया ओलंपिक की शुरुवात कर लुप्त होती खेल को पुनः गांव गांव तक पहुंचा रही है अब हमारी पारंपरिक खेलों में गाँव के बच्चे, युवा और महिलाएं बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं जिससे उनकी शारीरिक विकास हो रहा है उनमें प्रतिस्पर्धा कर आगे बढ़ने की ललक उत्पन्न हो रही है.
कांग्रेस सरकार में महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से समृद्ध
जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हे हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है.
गौठानों को आजीविका का केंद्र बनाकर उनमें रोजगार का अवसर स्व. सहायता समूहों की महिलाओं को दिया है गौठानों के बाद महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना कर प्रदेश के अधिकांश स्थानों में पुनः महिलाओं को उनके संचालन का जिम्मा देकर आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने जा रही है स्व. सहायता समूहों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के साथ साथ रोजगार करने उन्हें वित्तीय सहायता के रूप में आसानी से ऋण उपलब्ध करा रही है ताकि उन्हें व्यवसाय संचालन में कही तकलीफ न हो.