नवगठित जिले में नवोदय विद्यालय खोलने नरेंद्र ने लिखा पत्र
जनता कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी ने नवगठित जिले केसीजी में नवोदय विद्यालय खोलने प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र साथ ही उन्होंने कहा कि गत दिनों नवोदय विद्यालय के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम निकला जिसमें अंचल के छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ निश्चित तौर पर उनके पालक के लिए और गुरुजनों के लिए अच्छा संदेश है और वे सभी छात्र बधाई के पात्र हैं जिन्होंने विपरीत हालात में भी अपने अथक परिश्रम से अपने आप को सफल बनाया लेकिन वे सभी छात्र छात्राएं के परिवार जनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने का कारण उनको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है जिसके लिए नवगठित जिले में नवोदय विद्यालय की अत्यंत आवश्यकता है ताकि कक्षा छठी से बारहवीं तक के प्रतिभाशाली बच्चों को मुक्त आवासीय गुणवत्ता शिक्षा मिल सके श्री सोनी ने कहा कि नवोदय विद्यालय ग्रामीण भारत में शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावशाली मील के पत्थर साबित हुए हैं और निश्चित रूप से खैरागढ़ विधानसभा प्रतिभाशाली लोगों की जगह है जहां बड़े-बड़े महान विभूति भी हुए हैं आपको बता दें राज्य सरकार आत्मानंद शासकीय इंग्लिश हिंदी मीडियम स्कूल एवं प्रधानमंत्री के द्वारा पी एम श्री स्कूल घोषणा विधानसभा के अंतर्गत हो चुकी है उसके बावजूद नवोदय विद्यालय की स्थापना नवगठित जिले में हो बहुप्रतीक्षित मांग है जिससे वे सभी छात्र के परिवारजनों को आर्थिक मार झेलना ना पड़े और उनके समय श्रम और धन की बचत हो सके श्री सोनी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि जिले के शैक्षणिक विकास उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान के रूप में नवोदय विद्यालय की स्थापना नियम अनुसार हो