राजनांदगाव – छत्तीस गढ़ के भूपेश मॉडल को देखने पहुंचे तेलंगाना के 400 किसान = छत्तीसगढ़ मे संचालित कांगेस सरकार की कार्य योजनाओं को जानने के लिए तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रो और 32 जिलों से लगभग 400 किसान राजनांदगाव पहुंचे शहर के एक निजी होटल मे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज़ खान के नेतृत्व मे विशाल किसान महा सम्मलेन का आयोजन किया गया l यहाँ वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानो पर दिये गए बयान की पड़ताल कर रहे है और छत्तीसगढ़ मे किसानों की स्थिति से स्वयं रूबरू हो रहे है l तेलंगाना राज्य से लगभग 400की संख्या मे पहुंचे किसानों ने यहाँ गोबर खरीदी, गौठान निर्माण और किसानों के लिए चलाए जा रहे सभी योजनाओं का प्रत्यक्ष अध्ययन किया और यह जाना की छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार किसान हित मे बेहतर कार्य कर रही है l डर असल तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है की छत्तीसगढ़ राज्य मे जाकर देखो वहां छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल नहीं है l वहां किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है और किसानों से महज 12 किवंटल धान लिया जा रहा है l मुख्यमंत्री की इस बात की चुनौती तेलंगाना के समाजसेवी तीनमार मल्लन ने स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ की जमीनी हकीकत जानने की ठानी और तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा से 400 किसानों को छत्तीसगढ़ भ्रमण कराकर किसानों की स्थिति जानने तैयार किया और किसानों के साथ वह छत्तीसगढ़ पहुंचे l वहीं किसानों से सीधे चर्चा कर कर्जा माफ़ी सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ सम्बन्ध मे जानकारी ली l तेलंगाना राज्य से पहुंचे किसानों का जत्था जिसमे महिला पुरुष बड़ी संख्या मे मौजूद थे l
वहीं ग्राम धंडोंगरी के किसान भी तेलंगाना के किसानो से मिलकर सरकार के कर्जमाफी और गौठान की गतिविधि के बारे मे अपने लाभ को साझा किये इनमे वरिष्ठ किसान लाल आशीष सिंह, लाल अविनाश सिंह, जीवन राम साहू पूर्व सरपंच ग्राम धंडोंगरी, सेवक राम साहू, आदि शामिल हुए l