महा जनसंपर्क अभियान 2023 के विषय पर भाजपा की बैठक। लोकसभा स्तर के अलावा और होंगे कई आयोजन।
खैरागढ़। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 30 मई से लेकर के 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया गया है जिसमें राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में विस्तृत चर्चा की गई उसमें लोकसभा प्रभारी दिनेश गांधी एवं लोकसभा सहप्रभारी खम्मन ताम्रकार द्वारा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू के अनुसंशा से कार्यक्रम प्रभारी तय किया गया। जिसमें संयुक्त मोर्चा सम्मेलन 5 जून 2023 को किया जाना है जिसके प्रभारी से विकेश गुप्ता एवं प्रकाश सिंह,वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए प्रभारी राकेश ताम्रकार एवं अनिल अग्रवाल, लाभार्थी सम्मेलन के लिए प्रभारी गिरिराज किशोर दास वैष्णव एवं सह प्रभारी पूरन जंघेल,पंडित श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हेतु प्रभारी निजाम मंडावी एवं सह प्रभारी जैनेंद्र जंघेल,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिए प्रभारी नवनीत जैन एवं सह प्रभारी प्रीति यादव, साथ ही लोकसभा स्तरीय सोशल मीडिया के विषय पर गिन्नी चावला एवं शशांक ताम्रकार को प्रभार दिया गया है।
आगामी कार्यक्रम को लेकर के विस्तृत चर्चा एवं कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए यह बैठक पूर्ण की गई जिसमें जिला महामंत्री रामाधार रजक,पूरन जंघेल,टी के चंदेल,विकेश गुप्ता,प्रकाश सिंह,आनंद सिन्हा,ज्ञानदास बंजारे,शशांक ताम्रकार, निलिमा गोस्वामी,आयश सिंह बोनी,हर प्रसाद वर्मा,जीवन देवांगन,नवनीत जैन,केशव चंदेल,विनय देवांगन,नेतराम जंघेल,राजेश मेहता,पारस ठाकरे,ललित सोनी,दूजे वर्मा, भावेश कोचर,यतीश साहू, अवध जंघेल एवं साथीगण उपस्थित रहे।