ट्राइसिकल पाकर आसू देवार का ख़ुशी का आँसू छलक आया
अब कहीं भी आने जाने में नहीं होगी परेशानी
खैरागढ़ ! खैरागढ़ ब्लाक के बाजार अतरिया निवासी 15 वर्षीय आसू देवर जन्मजात दिव्यांग है. जिसको चलने फिरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.आसू को स्कूल आने जाने में भी परेशानी होती है.चुकी आसु के पिता संजू देवार आर्थिक रूप से कमजोर है. और इनके परिवार को शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गरीबी के कारण आसू के पिता अपने निजी पैसे से आसू के लिए ट्राइसिकल नहीं खरीद पा रहे थे.
इनके समस्या को ध्यान में तख्ते हुए पत्रकार दिनेश साहू ने केसीजी कलेक्टर से मुलाकात कर आसू के समस्या को अवगत कराया,केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी गणेश राम वर्मा ने तत्कात ट्राइसिकल पत्रकार दिनेश साहू को उपलब्ध कराया, आज आसू के घर में हस्तचलित ट्राइसिकल पंहुचा कर दिया गया. ट्राइसिकल में बैठते ही आसू का खुसी का आँसू छलक आये। आसू व उनके परिवार वालो ने जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग व पत्रकार दिनेश साहू के प्रति आभार प्रकट किया है.