छुरिया – धान की अपेक्षा गन्ने की खेती मे ज्यादा फायदा :- बैंक अध्यक्ष नवाज़ खान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज़ खान ने छुरिया मे पत्रकारवार्ता ली जिसमे उन्होंने कहा की भूपेश सरकार किसानों की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है l गन्ने की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि किसानों की आमदानी बढ़ सके l उन्होंने बताया की 29अप्रैल से सोसायटियों मे किसान चौपाल के माध्यम से कृषकों को गन्ने की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा l वही सरकार की किसान हितैषी योजना को बताया जायेगा l नवाज़ ने कहा की धान की अपेक्षा गन्ने की खेती ज्यादा फायदेमंद है l गन्ने की खेती से आय बढ़ेगी और किसान समृद्ध होंगे l अभियान के बाद गन्ने की खेती को लेकर जागरूकता आई है और किसान इस बार बड़ी संख्या मे गन्ने की खेती करने की तैयारी मे है l जिससे खेती का दायरा बढेगा तो उत्पादन ज्यादा होगा और फिर गुड़ की फैक्ट्री खोली जाएगी l उन्होंने कहा की धान की खेती मे मेहनत अधिक है l एक बार गन्ने की फसल लगने से तीन से पांच साल तक उसकी कटाई की जा सकती है l किसानों को इसकी जानकारी देने के लिए प्रेरित करते हुए इसके लाभ तक बताये जायेंगे l गन्ना फसल उत्पादन के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लोन सुविधा भी उपलब्ध कराएगा l हर सोमवार को बैठक होंगी, जिसमे समीक्षा की जाएगी l किसानों को बोर व फेसिंग के लिए पहले दस प्रतिशत दर से ऋण दिया जाता था, जिसे अब नौ प्रतिशत कर दिया गया है l साथ ही फसल उत्पादन के लिए किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा l नवाज़ ने कहा की गन्ना फसल उत्पादन के लिए सोसाइटी के माध्यम से पंजीयन शुरू कर दिया गया है. सोसाइटीयों से ही किसानों को गन्ने की ग़ठान बीज प्रदाय किया जायेगा ल पत्रकार वार्ता मे उनके साथ नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू, सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष हेमंत यादव, त्रिलोचन साहू, मनोज सिन्हा, व पार्षद सुनील लारोकर उपस्थित थे l लाल आशीष सिंह