खैरागढ़ ::रानी रश्मी देवी कालेज से जे के वैष्णव प्रत्यास्मरण प्रशिक्षित हुए।
खैरागढ़ — छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन अकादमी रायपुर द्वारा शासकीय अधिकारियों का आवासीय प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 17अप्रैल 2023 से 21 अप्रैल 2023 तक निमोरा रायपुर में आयोजित हुआ। शासकीय इंजीनियर, डाक्टर अधिकारियों सहित उच्च शिक्षा विभाग के ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी, रजिस्ट्रार में रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के प्रमुख ग्रंथपाल जे के वैष्णव प्रशिक्षण में शामिल होकर प्रत्यास्मरण प्रशिक्षित हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त शासकीय नियमों भंडार क्रय नियम,अपलेखन, सेवा पुस्तिका गोपनीय प्रतिवेदन संधारण, सिविल सेवा आचरण नियम, पेंशन नियम प्रकरणों की तैयारी, जी पी एफ, जी आई एस, अवकाश नगदीकरण, वेतन निर्धारण, शासकीय सेवा भर्ती प्रक्रिया, आहरण संवितरण अधिकारियों के अधिकार, जेम ई मानक,ई कोष, नोटशीट ड्राफ्टिंग नस्ती का संधारण, वित्तीय संहिता ,बजट तैयार,बजट आबंटन, आरक्षण अधिनियम, रोस्टर का संधारण आदि महत्वपूर्ण जानकारियां का फीडबैक के माध्यम से छ ग शासन के अपर सचिव, संयुक्त सचिव आदि उच्च अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रमुख ग्रंथपाल जे के वैष्णव ने प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण बहुत आवश्यक बताते हुए कहा कि शासकीय अधिकारियों एवं कालेज के समस्त अधिकारियों को उक्त आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त हो । डॉ. प्रदीप शुक्ला प्रशिक्षण संचालक द्वारा समस्त अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रणाम पत्र प्रदान किया गया।