[the_ad id="217"]

खैरागढ़ ::अब शासकीय कन्या उच्चतर माधिमिक विद्यालय खैरागढ़ मे भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा

शासकीय कन्या उच्चतर माधिमिक विद्यालय खैरागढ़ मे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल 2023- 2024 मे प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया प्रारम्भ है l जिला खैरागढ़ छुईखदान गण्डई मे पिछले 2022-2023 से प्रारम्भ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुईखदान एवम गंडई के अतिरिक्त शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन खैरागढ़ एवम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जालबंधा विकास खंड खैरागढ़ मे अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं प्रारंभ की जायेगी जिसका ऑफलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया दिनांक 05 मई तक चालू रहेगी. इस संबध मे जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. श्री वेकन्ट राव ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य की बैठक लेकर प्रवेश प्रक्रिया सम्बधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये. राज्य शासन के आदेशनुसार 5 मई से10 मई 2023 तक निर्धरित सीट से अधिक आवेदन जमा होने पर लाटरी पद्धति से सीट का आबंटन किया जायेगा.
इस वर्ष प्रारम्भ होने वाले अंग्रेजी माध्यम स्कूल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ एवम जालबाँधा मे आवेदन पत्र ऑफलाइन लिए जाएंगे. प्रभारी प्राचार्य श्री कमलेश्वर सिंह ने बताया कि इच्छुक विधार्थी/पालक शाला समय मे सुबह 8 बजे से 12 बजे तक तथा 2 बजे से 4.30 तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा जमा भी कर सकते है.प्रत्येक कक्षा के लिए 50 सीट आबंटित है. शासन की दिशा निर्देश अनुसार कोरोना काल मे आकस्मिक रूप से मृत पालकों के बच्चो को “महतारी दुलार’ योजना के तहत प्रथम प्राथमिकता, गरीबी रेखा से नीचे परिवार जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2011 की सर्वे सूची मे नाम हो तथा शहरी क्षेत्र के लिए 2007-008 की सर्वे सूची मे नाम सम्मिलित हो. शहरी क्षेत्र के लिए प्रमाण पत्र नगर पालिका अधिकारी एवम ग्रामीण क्षेत्र के लिए पंचायत सचिव/सरपंच प्रमाणित कर्ता होंगे. सामान्य वर्ग के गरीब (ESW) के तहत तहसीलदार दुवारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा. अनुसूचित जाती एवम जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को स्थायी प्रमाण पत्र जमा करना होगा कुल आबंटित सीटों मे से 50 प्रतिशत बालिकाओ से लिए जाएंगे शेष बचे सीट लाटरी पद्धति से बालकों से भरे जायेंगे l अन्य सलग्न सामान्य दस्तावेज की जानकारी आवेदन पत्र प्राप्त करते समय दी जायेगी.

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET