[the_ad id="217"]

स्थानीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गंडई में आज पुस्तक मेले का आयोजन रखा गया

गंडई पंडरिया से बलदाऊ सोनी की रिपोर्ट

स्थानीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गंडई में आज पुस्तक मेले का आयोजन रखा गया साथ बच्चो को अपने अपने लक्ष्य के अनुसार पुलिस,वकील,सैनिक, झांसी की रानी ,डॉक्टर ,इंजीनियर, गांधी जी, भगत सिंह ,आदि के वेश में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शामिल होने कहा गया था जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया स्कूल के प्राचार्य श्री पवन कुमार ददरिया ने बताया की बच्चो को साहित्यिक पुस्तको से जोड़ने विद्यालय में लगभग 1500पुस्तको सहित पुस्कालय संचालित है जिसमे बच्चे अपने मन पसन्द पुस्तके खाली समय में बैठकर या घर ले कर पढ़ते है l इस पुस्तकालय को और अधिक रुचिकर बनाने व पालकों ,बच्चो व जनप्रतिनिधियों को जोड़कर बच्चो का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से आज पुस्तक मेले का आयोजन किया गया जिसमे समस्त पालकों ,पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था l पुस्तक मेले का शुभारंभ लाल तारकेश्वर शाह खुसरो राजकुमार गंडई स्टेट ,के साथ ,भूषण मणि झा ,दिलीप ओगरे ,मोसीन खान ,रणजीत चंदेल ,रवि रजक ,बलदाऊ सोनी, रोहित देवांगन ,विनोद नामनेव तथा आमंत्रित अतिथियों द्वारा विधिवत मां सरस्वती पूजन के साथ किया गया l मुख्य अतिथि ने ऐसे आयोजन कर पालकों को जोड़ने व शिक्षा को और रुचिकर बनाने के लिए प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी व बच्चो को शुभकामनाए देते हुए शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु सतत मेहनत कर सफलता अर्जित कर गंडई नगर सहित जिले व प्रदेश का न रोशन करे l प्राचार्य ने बताया कि इस पुस्तक मेले व फैंसी ड्रेस में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागी बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु प्रणाम पत्र की व्यवस्था की गई है तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चो के लिए ट्राफी प्रथम ,द्वितीय तृतीय ऐसे नौ बच्चो को प्रदान की जाएगी l अंत में प्राचार्य पवन कुमार ददरिया ने समस्त अतिथियों का अपने व्यस्तता के बावजूद समय निकालकर बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में सभी से सहयोग प्राप्ति का आश्वासन लेकर आभार प्रकट किया l

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET