- मुखबीर की सूचना पर भारी मात्रा में मेडिसीन बरामद।
थाना साल्हेवारा एवं खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही।
आज दिनांक 15.03.2023 को ग्राम भ्रमण एवं पेट्रालिंग पर रवाना हुआ था कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ है कि ग्राम पाटेकुर्रा थाना दुग्गीपारा जिला गोंदिया महाराष्ट्र निवासी मयूर कटरे पिता देवानंद कटरे अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमएच 35 एडी 5738 में दो कार्टून के डिब्बा में देशी एवं अंग्रेजी दवाई अधिक मात्रा में लेकर आने की सूचना में वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में तथा खाद्य विभाग के निरीक्षक प्रियंका धुर्वे, प्रवीण चैबे, विष्णु साहू, अजरा कुरैशी को अवगत कराते हुये उप निरीक्षक रामनरेश यादव थाना प्रभारी थाना साल्हेवारा एवं हमराह स्टाॅफ के नेतृत्व में एवं खाद्य विभाग के अधिकारियो द्वारा सूचना के आधार पर साल्हेवारा से रामपुर मोड़ पर बताये हुये मोटर सायकल को रोककर मोटर सायकल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मयूर कटरे पिता देवानंद कटरे उम्र 34 वर्ष पता ग्राम मुककाम पाटेकुर्रा पोष्ट डव्वा थाना दुग्गीपार तहसील सड़क अर्जुनी जिला गोदिंया महाराष्ट्र का होना बताया एवं कार्टून को खोलकर देखा गया तो उसमें आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दवाई भारी मात्रा में होना पाया गया जिसके संबंध में वैध दस्तावेज एवं लायसेंस पेश नही करने पर पुलिस एवं खाद्य विभाग के अधिकारियो द्वारा मौके पर ही मेडिसीन को जप्त की कार्यवाही की गई एवं प्राप्त मेडिसीन को खाद्य विभाग के अधिकारियो द्वारा अपने कब्जे में ली गई।