[the_ad id="217"]

नेशनल यूथ फेस्टिवल : खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का शानदार दबदबा, शास्त्रीय गायन में चैतन्य जोगलेकर प्रथम, ऐतिहासिक सफलता लेकर वापसी के लिए बैंगलोर से निकली टीम

नेशनल यूथ फेस्टिवल : खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का शानदार दबदबा, शास्त्रीय गायन में चैतन्य जोगलेकर प्रथम, ऐतिहासिक सफलता लेकर वापसी के लिए बैंगलोर से निकली टीम

 

 

खैरागढ़। गुलफेस्ट 2022-23 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल यूथ फेस्टिवल में अपनी जगह बनाने वाले इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। बैंगलोर में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में खैरागढ़ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी उम्दा और बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए लगभग डेढ़ दर्जन पुरस्कारों पर कब्जा जमा लिया है। राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर, कुलसचिव प्रो. डॉ. आईडी तिवारी, समस्त डीन समेत पूरे विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

 

बैंगलोर में आयोजित नेशनल यूथ फेस्टिवल में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के गायन के छात्र चैतन्य जोगलेकर ने शास्त्रीय गायन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए संगीत संकाय के साथ-साथ पूरे विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इसी तरह समूह गायन श्रेणी में इसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी साधना, रोहिणी, अनुग्रह, चैतन्य, मयंक और सरला के समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। ऑन स्पॉट पेंटिंग में जूही गोलदार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, तो एकल तबला वादन में आशुतोष सोनी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सरोद वादन में मोनालिसा मजूमदार को द्वितीय स्थान मिला है। काजल वर्मा ने खूबसूरत रंगोली बनाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, तो सुगम संगीत गायन में साधना मिश्रा ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए संगीत संकाय की उपलब्धियों में बढ़ोतरी की है।

 

इसी तरह विश्वविद्यालय के लोक संगीत विभाग के विद्यार्थियों भुनेश्वर साहू, प्रमोद कुमार साहू, चंद्र प्रकाश साहू, तारण कुमार, जीनू राम वर्मा, भारती जंघेल, कविता कुंभकार, मोना वर्मा, डिंपल पुलस्त्य, पूर्णिमा राणा और सोमनाथ ने बस्तर के ककसार लोक नृत्य का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की टीम को रैली प्रदर्शन में भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। रैली प्रदर्शन में टीम ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला को अपना थीम बनाकर पेश किया। इसमें जसगीत और जंवारा को शामिल किया गया था।

 

शास्त्रीय नृत्य में भी विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। कत्थक के छात्र लक्ष्मण साहू ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पोस्टर मेकिंग में कुलदीप विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, वहीं क्ले मॉडलिंग में उत्तम साहू को द्वितीय स्थान मिला है। कुलदीप विश्वकर्मा ने कार्टूनिंग में भी भाग लिया और उसमें भी तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इंस्टॉलेशन में उत्तम साहू, काजल वर्मा, कुलदीप और गौरव कुमार पटेल के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार, पूरे फेस्टिवल के ओवरऑल कैटेगरी में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ को संगीत और नृत्य में तृतीय तथा फाइन आर्ट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। नेशनल यूथ फेस्टिवल के इस सफल और शानदार टूर में बतौर प्रभारी डॉ. मेदिनी होम्बल और कपिल वर्मा सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस पूरे प्रतिस्पर्धा के दौरान संगतकार के रूप में डॉ. परमानंद पांडे, दीपक कुमार चंद्रा, शीतल कुमार उरांव, दुष्यंत यादव, ऋषभ भट्ट, अमित सूर्यवंशी, रामकृष्ण, वेद प्रकाश रावटे, नम्रता अलेंद्र, संतोष चौहान, हर्ष चंद्राकर, अयाज रजा, आशुतोष कुमार, मोना वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही। नेशनल यूथ फेस्टिवल का परिणाम घोषित होते ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में हर्ष और उल्लास का वातावरण है। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। उधर, नेशनल नेशनल यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लेने गई इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की टीम बेंगलुरु से वापसी के लिए रवाना हो चुकी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET