[the_ad id="217"]

थाना खैरागढ़:: जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अवैध शराब का परिवहन करने वाले 02 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े जिसमे 

थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

 

में अवैध शराब का धंधा करने वाले कोचियो पर खैरागढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही

अवैध शराब का परिवहन करने वाले 02 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े जिसमे

रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 14.400 लीटर अवैध शराब कीमती 6,00/-रूपयें एवं मो0सा0 बरामद

गिरप्तार आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय तथा पुलिसअनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये दिनांक 01.03.23 को अवैध शराब परिवहन करने की जरिये मुखबीर की सूचना मिला की दो व्यक्ति धरमपुरा की ओर से बाजार अतरिया की ओर क्षमता से अधिक मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा है।कि सूचना पर थाना खैरागढ़ एवं सायबर सेल की टीम बनाकर रवाना किया गया।मौके पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही मे संदिग्ध मो0सा0 क्र0 सीजी 08 यू 7158 को प्रियांशु ढ़ाबा के सामने रोककर नाम पता पुछने पर ओमप्रकाश यादव पिता नारायण यादव उम्र 46 वर्ष साकिन वार्ड नं. 11 किल्लापारा खैरागढ़ एवं सुमीत चंद्राकर पिता राजेन्द्र चंद्राकर उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड नं. 12 अमलीपारा खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला केसीजी छ0ग0 का होना बताये। ओमप्रकाश यादव के पास नीला सफेद राजश्री थैला में रखे 40 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3,200/- एवं सुमीत चंद्राकर के कब्जे से मो0सा क्र0 सीजी 08 यू 7158 एवं 40 पौवा देशी प्लेन शराब को कीमती 3,200/- कुल जुमला 14.400 बल्क लीटर किमती 6,400/- एवं मो0सा0 को जप्त कर आरोपी को हिरासत मे लेकर शराब रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपीगणो का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर थाना खैरागढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत अपराध 92/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि0 शंकर करूनिक प्र.आर 492 शिरीश निषाद, आर. 660 डुलेश्वर साहू, 1408 संजय कौशिक, 821 लक्ष्मण साहू, एवं सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह आर. चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, शिशुपाल साहू, कमलकांत साहू, सत्यनारायण साहू की अहम भूमिका रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET