शुक्रवार को होगा संत पदयात्रा का नगर आगमन,धर्म सभा का होगा आयोजन
ख़ैरागढ़ हिंदू स्वाभिमान जन जागरण पदयात्रा का शुक्रवार 24 फरवरी को नगर आगमन हो रहा है। परमपूज्य सर्वेश्वर दास जी महाराज सहित अन्य संतों का जत्था मां बम्लेश्वरी पदयात्रा के माध्यम से आम जनमानस को धर्मांतरण,लव जिहाद सहित अन्य गंभीर विषयों पर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने बताया कि संतो का आगमन ख़ैरागढ़ जिले में ढारा मार्ग से होगा। जिसके बाद भण्डारपुर चौंक,परसाही चौंक,खपरी चौंक, गाड़ाघाट चौंक,कुम्ही चौंक, अमलीडीह खुर्द चौंक,दाउचौरा चौंक,शहीद निकेश यादव चौंक सहित ख़ैरागढ़ नगर के अन्य मुख्य चौंक चौराहों में भव्य स्वागत किया जाएगा। नगर में संतो द्वारा एक भव्य धर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा। 25 फरवरी को यात्रा गंडई की ओर आगे बढ़ेगी। मार्ग में पिपरिया, धिमरीन कुआ चौंक,भुलाटोला चौंक,छुईखदान में जय स्तंभ चौंक,लक्ष्मणपुर चौंक,सिद्धबाबा मंदिर,भोरमपुर,ख़ैरा, चकनार,सड़क अतरिया सहित अन्य स्थानों पर भी यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।