[the_ad id="217"]

थाना छुईखदान जिला केसीजी   पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के प्रयास से मोटर सायकल चोर गिरोह  का पर्दाफाश (14 मोटर सायकल जप्त)

 

थाना छुईखदान जिला केसीजी

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के प्रयास से मोटर सायकल चोर गिरोह

का पर्दाफाश (14 मोटर सायकल जप्त)

 जिला केसीजी बनने के बाद मोटर सायकल चोरी में बडी कार्यवाही ।

 मोटर सायकल चोरी करने वाले 03 शातिर चोर गिरफ्तार ।

 सूचना तंत्र व पुलिस जनता व्हाटसऐप बीट प्रणाली की उपलब्धि।

गिरफ्तार आरोपी —

1. लाला वर्मा पिता चमरू वर्मा उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं. 01 छुईखदान थाना छुईखदान,

2. रोहित वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 22 साल साकिन कोडका थाना छुईखदान,

3. रामकिशुन वर्मा पिता रूखुम वर्मा उम्र 21 साल साकिन गोपालपुर थाना छुईखदान,

 

जप्त् मोटर सायकल —

1. मो0सा0 सीडी 100 क्रमांक सीजी 08 एफ. 2536 इंजन 02706, चेचिस नंबर 02327

2. मो0सा0 हीरो डिलक्स क्रमांक सीजी 08 ए.डी. 7541 इंजन HA11ENI194110993, चेचिस नंबर MBLHAR2364194110137

3. मो0सा0 एच.एफ. डिलक्स क्रमांक 08 ए.सी. 6430 इंजन HA11ENHGD08808,चेचिस नंबर MBLHAR205HGD8434

4. मो0सा0 स्पलेंडर प्लस क्रमांक सीजी 08 एन. ए. 4431 इंजन HA10EFBHA37782,चेचिस नंबर MVLHA10EZBHA45759

5. मो0सा0 हीरो होंडा सीडी डिलक्स इंजन नं. HA11EA99E16922, चेचिस नंबर MBLHA11ED99E06851

6. मो0सा0 प्लेटिना क्रमांक सीजी 07 एल. एफ. 0163 इंजन नं. 48049 चेचिस नंबर 31447

7. मो0सा0 पैशन प्लस क्रमांक सीजी 07 एल.एल. 2310 इंजन नं. F10748, चेचिस नंबर

MBLHA10EL8GF08136

8. मो0सा0 होंडा ड्रीम योगा क्रमांक सीजी 08 आर. 1044 इंजन नं. JC58E81228474,

चेचिस नंबर ME4JC583CD8229871

9. मो0सा0 हीरो होंडा क्रमांक सीजी 08 जे. 7682 इंजन नं. HA11EA99H07398,चेचिस नंबर MBLHA11EH99H03328

10. मो0सा0 हीरो स्पलेंडर प्रो. क्रमांक सीजी 04 के. एक्स् 6727 इंजन नं. HA10ELDHM12494 चेचिस नंबर MBLHA10A30HM72555

11. मो0सा0 सीडी डिलक्स इंजन नं. HA11ECA9L20145,चेचिस नंबर MBLHA11EM9L08147

12. मो0सा0 एच. एफ. डिलक्स इंजन नं. HA11EJG9M11083, चेचिस नंबर MBLHA11ATG9M07672

13. मो0सा0 होंडा एसपी साईन क्रमांक सीजी 08 ए.डी. 4091 इंजन नं. JC73ET1097778,चेचिस नंबर ME4JC734EHT055361

14. मो0सा0 हीरो एच. एफ. डिलक्स इंजन नं. HA11EKG4L03895 चेचिस नंबर MBLHA11AZG4L03806

—000—

माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के0सी0जी0 एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डे (रा. पु. से.) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले (रा. पु. से.) के द्वारा जिला के थाना क्षेत्रों में हुए मोटर सायकल चोरी को गंभीरता से लेते हुए उस पर अंकुश लगाने, मामले के चोरी गई मोटर सायकलों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने सभी थाना प्रभारीयों को दिशा निर्देश दिया गया था एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों में लगातार संदिग्ध वाहनों की चोकिंग की जा रही थी जिससे तरह तरह के लोगों से वाहनों एवं वाहन कागजात के संबंध में पूछताछ किया जा रहा था दौरान कुछ सस्पेक्ट व्यक्ति एवं चोरी गई मोटर सायकल के संबंध में जानकारी मिला था एवं थाना क्षेत्र में बीट बनाकर प्रत्येक बीट में व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिससे आम जनता से लगातार संवाद किया जा रहा था जिससे भी अहम जानकारियां प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर संदेही लाला वर्मा पिता चमरू वर्मा निवासी छुईखदान एवं रामकिशुन वर्मा पिता रूखुम वर्मा निवासी गोपालपुर को हिरासत में लेकर चोरी के मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ किया गया किन्तु दोनों संदेही पहले गोल मोल जवाब देते रहे पश्चात संदेहियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं कडाई से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने अपने अपने शौक पूरा करने के लिये अपने मित्र रोहित वर्मा एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम डोकराभाठा खार से, मंदिर के सामने ग्राम घिरघोली, वार्ड नं. 11 टिकरीपारा थाना छुईखदान क्षेत्र एवं थाना खैरागढ के ग्राम बफरा से मरोदा मार्ग खेत से ग्राम मुतेडा उत्तम वर्मा के घर के सामने गली से ग्राम करमतरा यादराम साहू का खेत नक्टा खार बडे नहर नाली के पास से, ग्राम बाजार अतरिया शांति मेडिकल के सामने पसरा के पास से, ग्राम केसरा प्रार्थी के खेत के सामने रोड से, ग्राम मुतेडा नवागांव सलिहा रोड प्रार्थी के खेत के पास रोड से, तथा थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम अचानकपुर मेन रोड आदि जगहों से कुल 14 नग मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये हैं पश्चात दोनों आरोपियों के निशादेही पर रोहित वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया रोहित वर्मा ने भी अपने मित्र रामकिशन वर्मा एवं लाला वर्मा के साथ मिलकर मोटर सायकिलों को चोरी करना स्वीकार किये हैं एक साथी अन्य मामले में जेल में है आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन के अनुसार थाना छुईखदान, थाना खैरागढ एवं थाना मोहगांव आदि क्षेत्र से चोरी किये गये कुल 14 नग मोटर सायकल कीमती लगभग 9,00,000(नौ लाख रूपये) रूपये के मशरूका को आरोपियों से जप्त किया गया है आरोपियों के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से धारा 41(1$4) जा0फौ0 एवं धारा 379,34 भादसं. के तहत आज दिनांक 21.02.2023 को विधिवत गिरफतार किया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा ।

संपूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदानए सउनि मुरली सिंह बघेल, प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आर. दिलीप निषाद आर. विनोद पोर्ते, आर. उदयशंकर बरेठ, आर. सुशील साय पैंकरा, आर. मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, म.आर. झमित ठाकुर का सराहनीय भूमिका रही ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET