कमल नेताम पिता श्री मोहित नेताम ,ग्राम दनिया ,प्रारंभिक शिक्षा रॉयल पब्लिक स्कूल दनिया
पढ़ाई B A प्रथम
अग्नि वीर हेतु फिजिकल 8दिसंबर 2022पंडित रविशंकर शुल्क स्टेडियम दुर्ग से चयन हुआ
लिखित परीक्षा 15जनवरी 2023को दिलाया जिसका परिणाम 29जनवरी को सकारात्मक आया
जिसके पश्चात दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात अग्नि वीर हेतु चयन हुआ l अग्नि वीर के ट्रेनिंग 21फरवरी से सात माह तक गोवा में होना है जिसके लिए कमल नेताम गोवा गए l
बता दे की कमल की छोटी बहन आरती अभी आईटीआई परपोड़ी से करते हुए पुलिस भर्ती को तैयारी में है
कमल का एक छोटा भाई योगेश नेताम अभी 9वी में पढ़ रहा है
कमल नेताम सुरु से ही सैनिक बनने की इच्छा रखता था
वह कुशाग्र बुद्धि का मेघावी बालक है निश्चित रूप से कमल कुमार का चयन अग्निवीर में होना पूरे खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला के लिए गर्व की बात है कमल उन नौजवानों के लिए प्रेरणा होंगे जो देश के लिए कुछ करना चाहते हुए सैनिक बनाना चाहते है कमल के अग्नि वीर के रूप में चयन होने पर रॉयल पब्लिक स्कूल परिवार सहित पूरे गांव व क्षेत्र में हर्ष का माहौल है l