विवेकानंद पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी/हिंदी माध्यम) खैरागढ़ मे आज दिनांक 04 फरवरी शनिवार को तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में डा अनम फातिमा नोडल अधिकारी नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम, श्री आकाश तंबोली ( बी पी एम) स्वास्थ्य विभाग खैरागढ़ और गीतू साहू सोशल वर्कर ने छात्रों से विशेष चर्चा की तथा तंबाकू सेवन और उससे होने वाले नुक़सान व उससे होने वाले बीमारियों की जानकारी छात्रों को दी।
इस अवसर पर विषय से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कु रंजना रजक कक्षा ग्यारहवीं कु ईशा वर्मा कक्षा ग्यारहवीं योगेश रजक कक्षा दसवीं ओम साहू कक्षा नवमी तथा कु चंचल रजक कक्षा नवमी की पेंटिंग जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित कीये गये।
कार्यक्रम में नवमी व ग्यारहवीं के छात्रों सहित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के कु निधि सिंह, कु माधुरी वर्मा , श्री मनीष वर्मा, श्री करन यादव, श्रीमती रहांगडाले,श्री जे वर्मा उपस्थित रहे।श्री अजय दूबे को तंबाकू नियंत्रण प्रोग्राम का प्रभारी नियुक्त किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन शिक्षिका पूजा पाण्डेय द्वारा किया गया।