- रॉयल पब्लिक स्कूल परपोड़ी का वार्षिक उत्सव सम्पन्न स्थानीय परपोड़ी में संचालित रॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव आज श्री राजेंद्र सिंह चंदेल , अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुवा , जिसमे विद्यालय के नन्ने मुन्ने बच्चो द्वारा नयनाभिराम प्रस्तुति देकर उपस्थित पालको एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया , इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में श्रीमती सोनिया पाटिल जी अध्यक्ष पालक संघ , श्रीमती नंगिता धुर्वे जी उपाध्यक्ष पालक संघ , श्री चिरंजीव साहू जी , अध्यक्ष शाला विकास समिति , श्रीमती सुनीता तिवारी जी , श्रीमती किरण यदु जी पार्षद वार्ड न 15 , छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के उपाध्यक्ष श्री राजेश देवांगन जी , ब्लॉक गोंड समाज के अध्यक्ष श्री दलवीर सिंह मरकाम जी , शाला सञ्चालन समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सोनी जी समस्त पालक एवं शहर व् गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर बच्चो का उत्साह वर्धन किये , स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सोनी द्वारा Best Student Award 2023 जो की विद्यालय की छात्रा कुमारी गरिमा सिन्हा को एवं Best Teacher Award 2023 को की विद्यालय की शिक्षिका कुमारी स्वाति ठाकुर को प्रदान किया गया साथ ही पालक संघ अध्यक्ष श्रीमती सोनिया पाटिल द्वारा Life Time Achivmant Award प्रदान किया गया जो की विद्यालय के प्रधान पाठक श्री बीर सिंह बघेल को प्राप्त हुवा , विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले समस्त बच्चो को प्रमाण पत्र एवं मैडल तथा शील्ड प्रदान किया गया आज के इस कार्यक्रम को दर्शको द्वारा खूब सराहा गया , कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका वेदिका वर्मा , खिलेश्वृ कौशल , हेमलता सोनी , स्वाति ठाकुर , निकिता मिर्झा , बीर सिंह एवं दामिनी मिर्झा का विशेष योगदान रहा , कार्यक्रम का सफल सञ्चालन श्री बलदाऊ कुमार सोनी ने किया