खैरागढ़ स्थित जनता रेस्टोरेंट में घरेलू गैस का अवैध उपयोग
सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़–
जनपद पंचायत खैरागढ़ के सामने स्थित जनता रेस्टोरेंट जो एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान है, वहां पर घरेलू उपयोग के लिए आबंटित गैस सिलेंडरों का प्रयोग खुलेआम रेस्टोरेंट संचालन में किया जा रहा है। यह रेस्टोरेंट स्टेट हाईवे राजनांदगांव से कवर्धा मार्ग पर संचालित है।
रेस्टोरेंट संचालक द्वारा व्यावसायिक गैस की जगह घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। घरेलू गैस का इस प्रकार व्यवसायिक उपयोग गैस आपूर्ति कंपनियों तथा शासन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि दुर्घटना की संभावनाओं को रोका जा सके और राजस्व की हानि भी न हो।