सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़
दनिया पुल मे बहने से उपभियंता की मौत
पुल निर्माण मे होने वाली देरी से लोग परेशान
राजधानी को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाला एकमात्र SH पर स्थित है 1972 मे बना जर्जर पुल
स्थानीय नगर पंचायत गंडई मे पदस्थ उप अभियंता श्री लोकेश शर्मा जो की मूलतः मध्यप्रदेश के विदिशा के निवासी थे, एक साल पहले बेमेतरा से ट्रांसफर होकर नगर पंचायत गंडई मे अपनी सेवा दे रहे थे
नवरात्री मे नौ दिनों का उपवास रखे थे, इसी दौरान कन्या भोजन कराने के नाम पर शाम 4 बजे गंडई से निकल कर राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास के लिए निकले, ग्राम दनिया पहुंचने पर मुख्य मार्ग पर दनिया नाले मे करीब एक फ़ीट पानी चल रहा था
जिसे पर करते समय उपभियंता अपना नियंत्रण खोकर बह गए, हेलमेट लगाए रहने के कारण पानी मे दुबने से उनकी मौत हो गयी, ग्रामीणों ने बताया की उपभियंता पुल से करीब 300-400 मीटर तक बह गए थे
उक्त दनिया पुल करीब 1972-73 मे बना है, जो लगभग जर्जर हो चूका है, छत्तीसगढ़ की राजधानी को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली SH पर सिथित इस पुल से पंच से मुख्यमंत्री तक लगभग सभी गुजरते है, लेकिन ध्यान देने वाला कोई नहीं
बताया जाता है की पुल का निर्माण कराने दो बार टेंडर जारी हो चुका है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते उक्त पुल का निर्माण नहीं हो पा रहा है, पता नहीं प्रशासन पुल निर्माण के लिए और कितनी मौतो का इंतजार कर रही है, बहरहाल अब ये देखना है की उपभियंता की मौत के बाद प्रशासन पुल निर्माण कराने पर जोर देता है या किसी अन्य के दबाव मे अपनी उदासीनता दिखाते हुए और मौतो का इंतजार करता है