सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शताब्दी यात्रा से पूर्व भूतपूर्व छात्राओं का सम्मेलन, पत्रकार संघ अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह गौर का हुआ सम्मान
खैरागढ़।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़, जिला केसीजी अपनी 100 वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रबंधन द्वारा “मिलन, संवाद एवं संकल्पों का फल” शीर्षक से भूतपूर्व छात्राओं का गरिमामय सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्राएं उपस्थित रहीं और उन्होंने विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियां, प्रेरणादायी अनुभव तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए संकल्प साझा किए। सम्मेलन ने पीढ़ियों को जोड़ने और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने का अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र सिंह गौर को शाल, श्रीफल एवं मेमेंटो भेंट कर विशेष सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित छात्राओं और अतिथियों ने उनके पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान की सराहना की।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को शताब्दी वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया और आने वाले आयोजनों को भव्य स्वरूप में संपन्न करने का संकल्प व्यक्त किया।
–