[the_ad id="217"]

बाढ़ में बहे मृतक युवक के कच्चे मकान को बनवाने की जिम्मेदारी भी विधायक ने ली 

मां के दर्द को एक मां ही बखूबी समझ सकती है

 

बाढ़ के दौरान मृत हुये युवक की मां को विधायक ने दी सहयोग राशि, जनसहयोग से मकान भी बनवाएंगी

 

00 बाढ़ में बहे मृतक युवक के कच्चे मकान को बनवाने की जिम्मेदारी भी विधायक ने ली

00 गुरुवार को शोक संतप्त परिवार से पुनः मिली विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा

 

खैरागढ़. मां के दर्द को एक मां ही बखूबी समझ सकती है, खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने विगत दिनों बाढ़ के दौरान मृत हुये युवक अमित यादव उर्फ गांधी के परिजनों से गुरुवार 31 जुलाई को पुनः मुलाकात की और इस दौरान मृतक युवक की मां को गमी कार्यक्रम के लिये सहयोग राशि प्रदान की. गौरतलब है कि 26 जुलाई शनिवार को अचानक आई बाढ़ के दौरान ईतवारी बाजार रावणभाठा के पास पानी के तेज़ बहाव के दौरान नहा रहें नगर के अंबेडकर वार्ड के यादव परिवार के इकलौते चिराग अमित यादव उर्फ गांधी की बाढ़ में बह जाने से दुखद मौत हो गई थी जिसके बाद क्षेत्र की बहुत ही संवेदनशील विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने दूसरे ही दिन अपने दिल्ली प्रवास से लौटते हुये सीधे मृतक युवक के परिजनों से मुलाक़ात की थी और अब पुनः जब विधायक को पता चला कि मृतक युवक का गमी कार्यक्रम 1 अगस्त शुक्रवार है तो उन्होंने पुनः गुरूवार 31 जुलाई को मृतक युवक अमित यादव उर्फ गांधी के परिजनों से उनके घर में मुलाकात की और युवक के गमी कार्यक्रम के लिये अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान की. पाठकों को बता दें कि मृतक युवक के परिवार की हालत बहुत ज्यादा खराब है और उसके घर में अब सिर्फ़ उसकी बूढ़ी दादी, मां और तीन बहनें है और उनका घर भी काफी टूटा फूटा हुआ और कच्चा है।

 

पीएम आवास नहीं मिला तो मैं खुद अपनी जिम्मेदारी में जन सहयोग से नीरा यादव का घर बनवाऊंगी

 

मृतक युवक अमित के परिजनों से मुलाक़ात के दौरान मृतक की मां नीरा यादव को ढांढ़स बंधाते हुये विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि अगर किसी कारणवश मृतक युवक की मां नीरा यादव को पीएम आवास नहीं मिला तो मैं खुद अपनी जिम्मेदारी में जन सहयोग से बरसात के मौसम जाने के बाद नीरा यादव का घर बनवाऊंगी. उन्होंने कहा कि यादव परिवार का दुख बड़ा है जिसकी कोई भरपाई नहीं की जा सकती पर अब आगे मृतक युवक के परिवार को जीवन यापन में कोई तकलीफ़ ना हो इसके लिये वो हरसंभव बेहतर प्रयास करेंगी. इस दौरान विधायक यशोदा वर्मा ने मृतक के परिजनों को सादगी से ग़मी कार्यक्रम संपन्न कराने की बात कही और मृतक की मां को गले लगाकर कहा कि इकलौते बेटे को खोने का आपका ये बड़ा गम मैं अच्छी तरह समझ सकती हूं और उन्होंने अपनी शोक संवेदना पुनः व्यक्त की.

 

 

मृतक युवक की बड़ी बहन को जीवनदीप समिति से अस्थाई रोजगार भी दिया जायेगा

 

इस दौरान विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने अपना वादा पुनः दोहराते हुये कहा कि मृतक युवक अमित यादव उर्फ गांधी के परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये हम शासन स्तर पर भी हरसंभव बेहतर प्रयास करेंगे वहीं इस दौरान उन्होंने मृतक युवक की बहन तनु से पूछा भी कि तुम्हें नर्स का कार्य आता है तो उसने कहा कि मुझे अच्छी तरह आता है और कई जगह मैं अस्पतालों और क्लिनिक में ये कार्य कर भी चुकी है जिसके बाद विधायक यशोदा वर्मा ने मृतक की मां नीरा यादव से कहा कि उनकी बड़ी बेटी तनु को वो सिविल अस्पताल खैरागढ़ में आगामी समय में जीवनदीप समिति के ज़रिये रोजगार भी दिलाने ठोस प्रयास करेंगी ताकि उनके परिवार के पालन पोषण में उनकी बड़ी बेटी जरूरी मदद कर सकें.

 

मृतक के परिवार से विधायक की मुलाकात के दौरान ये रहें मौजूद

 

मृतक युवक अमित यादव के परिवार से विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा की मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य नीलांबर वर्मा, नगर पालिका खैरागढ़ उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नपा के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अय्यूब सोलंकी व युवा कांग्रेस नेता राजा सोलंकी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी भी मौजूद थे.

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]