शासकीय प्राथमिक शाला देवरी का प्रधान पाठक निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी ने किया निलंबित
शराब सेवन कर स्कूल आने का मामला, सरपंच प्रतिनिधि ने किया था शिकायत
प्रारम्भिक जांच के लिए गए ABEO एवं डाक्टरी जांच मे, शिकायत सही मिला
सरस्वती संकेत खैरागढ़ 18.07.2025
आज शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले शासकीय विद्यालय देवरी के प्रधान पाठक बेरवंशी को शराब सेवन कर स्कूल पहुंचने के मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्री लाल जी द्विवेदी ने प्रारंभिक जांच एवं डाक्टरी मुलायजा सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है
निलंबन अवधि मे उनको जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होंगी एवं इस अवधि मे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय छुईखदान मे उन्हें अटैच किया गया है