*मोखला में शराब बेचने वाले से ली जाएगी 50,000 रुपए का अर्थदंड*
राजनांदगांव।जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोखला के ग्रामीणों ने बीते दिनों में ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों के सहयोग से अवैध शराब, गांजा और गंदगी फैलाने वालों पर सख्त करवाई का प्रस्ताव पारित कर अमल की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मोखला एवं ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत में पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लिया गया है जिसका परिपालन ग्रामवासी भली भाती कर रहे हैं। गांव में जगह-जगह पर सूचना चस्पा की गई है कि शराब बेचने वालों से 50000 रुपए अर्थ दंड लिया जाएगा,शराब लेने वालों से 30000 रुपए अर्थ दंड लिया जाएगा, बताने वाले को 20000 रूपये का इनाम दिया जाएगा। गांजा बेचने वालों को 30000 अर्थदंड लिया जाएगा,गांजा लेने वालों से 20000 अर्थ दंड लिया जाएगा, बताने वाले को 10,000 ईनाम दिया जाएगा. सार्वजनिक स्थलों पर शराब गांजा पीने वालों से 20000 अर्थ दंड लिया जाएगा. तालाब में मछली काटने सुधरने वालों से 10000 अर्थदंड लिया जाएगा।दुकान में नाबालिक लड़के लड़कियों को बीड़ी सिगरेट व अन्य नशीली पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों से 20000 अर्थदंड लिया जाएगा. सार्वजनिक स्थलों पर शराब गांजा का आदान प्रदान करना सख्त मना है।