[the_ad id="217"]

झिलमिली में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का प्रभावी संचालन: 207 ग्रामीणों की जांच, 24 पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य सेवा और जनजागरूकता का समन्वित प्रयास

झिलमिली में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का प्रभावी संचालन: 207 ग्रामीणों की जांच, 24 पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य सेवा और जनजागरूकता का समन्वित प्रयास

खैरागढ़ 00 छत्तीसगढ़ सरकार के मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत 12वां चरण खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में प्रभावशाली ढंग से चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जिले को मलेरिया से पूर्णतः मुक्त करना है, जिसके लिए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के नेतृत्व तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विवेक बिसेन के मार्गदर्शन में व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण अभियान संचालित हो रहा है।

  • सीमावर्ती गांव झिलमिली में पहुंची स्वास्थ्य टीम

अभियान के तहत 12 जुलाई 2025 को विकासखंड छुईखदान के मध्यप्रदेश सीमा से लगे अति संवेदनशील गांव झिलमिली एवं गाताभर्री में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर मलेरिया जांच की। इस विशेष अभियान में कुल 207 ग्रामीणों की जांच की गई, जिसमें 24 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य टीम ने सभी संक्रमित व्यक्तियों का मौके पर ही त्वरित उपचार प्रारंभ किया और शेष ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई।

 

इस अभियान में जिले की समर्पित स्वास्थ्य टीम का योगदान

 

सराहनीय रहा। विशेष रूप से डॉ. विवेक बिसेन (जिला मलेरिया अधिकारी),के.पी. साहू (बीईडीओ),विवेक मेश्राम (वीबीडी सुपरवाइजर),कमलेश साहू (एमएलटी),छन्नूलाल रजक (सेक्टर सुपरवाइजर),दिग्विजय कंवर (आरएचओ), संतोष भरवे, उमाशंकर वर्मा, युवराज साहू, दिनेश पोर्ते, ब्लॉक समन्वयक धनेश ओगरे, सीमा पाचे, राजकुमारी मागरे, तोमती सहारे (एमटी) एवं स्थानीय मितानिन इस कार्य में उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाया।

 

रेडक्रॉस और जनसहयोग से मिला नया आयाम

 

इसी अभियान के दौरान भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीएम जनमन स्वास्थ्य परीक्षण भी संचालित किया गया। इसके अंतर्गत झिलमिली के 40 परिवारों में स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर मलेरिया जांच की, निःशुल्क दवाइयां वितरित कीं और ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की गई।

 

स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ इस बार स्वच्छता और व्यक्तिगत हाइजीन पर भी विशेष ध्यान दिया गया। निर्मल त्रिवेणी महाअभियान एवं नई शुरुआत जैसे जनसहभागिता अभियानों की भागीदारी से ग्रामीणों में हैंडवाश, टूथब्रश और टूथपेस्ट वितरित किए गए। बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचाव हेतु खासतौर पर बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस सेवा कार्य में महाअभियान के संस्थापक, मंगल सारथी और उत्तम दशरिया ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

 

 

 

सांसद प्रतिनिधि ने लिया जमीनी हकीकत का जायजा

 

स्वास्थ्य अभियान के दौरान भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने भी झिलमिली पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर न केवल उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को सुना, बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, शासकीय स्कूलों की हालत, और सड़क निर्माण जैसे विकास कार्यों की जानकारी भी ली।

 

ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव में बीते दो वर्षों से सड़क निर्माण का कार्य अटका हुआ है, स्कूल भवन जर्जर हालत में है और जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने का काम भी अधूरा है। इस पर सिंह ने ग्रामीणों को आधार अपडेट कराने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने मौके पर ही योजनाओं की जानकारी और प्रक्रिया समझाई।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]