साभार – पत्रिका

सरस्वती संकेत खैरागढ़ –
खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जिला को अस्तितत्त्व. मे आये करीब 3 साल हो गया है, गंडई को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा तहसील एवं अनुभाग का दर्जा दिया गया
बकायादा दोनों का कार्यालय भवन भी बन चुका है, लेकिन करोडो की लागत से बना यह भवन कर्मचारियों के आभाव मे सफेद हाथी साबित हो रहा है
आम जन परेशान है, अपने कामों को लेकर आम लोगो को छुईखदान जाना पड़ता है, ऐसे मे शासन को इस पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है
