बहादुर अली के जन्म दिवस पर दिया बधाई – परमानंद वर्मा
सुकुलदैहान सेक्टर के ग्राम इन्दामरा के युवा कांग्रेस नेता ग्रामीण क्षेत्र से श्री परमानंद वर्मा ने बहादुर अली को जन्म दिन पर दिया बधाई
अजीज पब्लिक स्कूल एवं छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं हमारे गांव इन्दामरा में पढाई से लेकर हजारों युवा को एबीस कंपनी में काम दे कर हजारों परिवार को काम दिया गया और आंगनबाड़ी में भी बहादुर अली के निर्देश पर श्री अंजुम अल्वी ने भी हर पल सहयोग किया गया चाहे आंगनबाड़ी हो या गांव का स्कूल बहादुर अली के साथ साथ में अंजुम अल्वी एबीस कंपनी के सभी साथियों को दिल से धन्यवाद देता हूं
एवं अंजुम अल्वी के तरफ बहादुर अली के जन्म दिन पर आंगनबाड़ी के बच्चे को पानी बाटल दिया गया युवा कांग्रेस नेता ग्रामीण क्षेत्र से श्री परमानंद वर्मा ने यह जानकारी प्रेस मीडिया को दी है